// // // // //

म. प्र. कर्मचारी चयन मंडल के अंतर्गत Group-3 Recruitment Test 2024 हेतु आवेदन

आवेदक की घोषणा / Declaration of candidate
* मैं यह घोषणा करता/करती हूं कि मेरे द्वारा नियम पुस्तिका में दी गई समस्त जानकारियों एवं शर्तों को भली भातिं पढ़ व समझ लिया है तथा मैं यह वचन देता/देती हूं कि नियम पुस्तिका में उल्लेखित नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही ऑनलाइन आवेदन भरूँगा/भरुंगी।
I here by declare that, I have read & understood all the Information/Instruction/Conditions mentioned in the Rule Book. I also affirm that I will abide by the Rules/Instructions while filling the online application form.
महत्वपूर्ण निर्देश / Important instruction
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रं ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् रखा जाना सुनिश्चित करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् नियम पुस्तिका मे दी गई सुधार अवधि तक स्वयं आवेदक द्वारा इन्टरनेट से अथवा एम.पी.ऑनलाइन के अधिकृत कीओस्क के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा|यह सुविधा केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क राशि का भुगतान कर सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए ही उपलब्ध होगा|
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए E-mail ID होना अनिवार्य है क्योंकि भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र से संबंधित समस्त जानकारी को E-mail पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा।